Chandauli : राज्यसभा सांसद पहुँची हरिओम हॉस्पिटल, जाना आयुष्मान योजना
The news point : राज्यसभा सदस्य दर्शना सिंह सोमवार को मुख्यालय स्थित हरिओम हॉस्पिटल का दौरा किया. जहां पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट आयुष्मान कार्ड से लाभान्वित हो रहे लाभार्थियों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. इस दौरान मरीजों ने अपने आयुष्मान कार्ड से मिल रहे लाभ के बारे ने उनको अवगत कराया और हॉस्पिटल में अच्छी सुविधा की बात कही. हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ विवेक सिंह ने राज्यसभा सांसद का मोमेंटो देकर स्वागत किया.
दरअसल राज्यसभा सांसद हरिओम हॉस्पिटल पर लगे आयुष्मान कार्ड से मरीजों को उचित सुविधा उपलब्ध होने का बोर्ड देकर हॉस्पिटल में पहुच गई और हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ विवेक सिंह से मिलकर आयुष्मान से बेहतर ईलाज के बारे में विस्तार से जानकारी ली. इस दौरान डॉ विवेक सिंह ने बताया कि हॉस्पिटल में एक दर्जन से अधिक आयुष्मान योजना के तहत मरीज भर्ती है. जिसमें ऑपरेशन के अलावा एक दो मरीज गम्भीर रोग से भी ग्रसीत है. सभी मरीजो को आयुष्मान कार्ड द्वारा बेहतर इलाज दिया जा रहा है.
वहीं वॉर्ड में मरीज भर्ती होने की जानकारी के बाद राज्यसभा सांसद ने मरीजो से मिलने के लिए वॉर्ड में पहुंच गई, और सबके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लिया. जिसमें मरीजों के परिजनों ने हॉस्पिटल की तरफ से बेहतर ईलाज व अच्छी देखभाल की बात कही. इस दौरान महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ रजनी, डॉक्टर ममता सिंह, वैभव सिंह सहित अन्य अस्पताल कर्मी मौजूद रहे.