चन्दौली
बीते शनिवार को गाडी संख्या 12398 महाबोधी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक महिला यात्री का 02 छोटे- छोटे जूट के थैले उनके सीट पर ट्रेन में ही उस समय छूट गया जिस समय वह दिल्ली से प्रयागराज की यात्रा को समाप्त कर प्रयागराज उतरी। उस सामान में पूजा करने के लिए बहुत जरूरी सामग्री और अन्य आवाश्यक सामान था जिसे वह बड़े जद्दोजहद से पाए थे। उक्त सामान को खोने से वह बहुत दुखी थी तो उन्होंने अपने सामान को वापस पाने के लिए रेल मदद पोर्टल के माध्यम से मदद की गुहार लगाई जिसके कारण रेलवे सुरक्षा बल थाना दीनदयाल उपाध्याय के अधिकारी और स्टाफ ने तत्परता दिखाया और गाड़ी के डीडीयू स्टेशन आते ही उनके बताए सीट पर जाकर उनका खोया सामान उतार कर सुरक्षित रेलवे सुरक्षा बल थाना रखा जिसे महिला यात्री के पिता शैलेन्द्र नाथ चटर्जी बीते रविवार को वहां आकर उस समान को पहचाना और उसे वापस पाया जिस पर उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल को धन्यवाद देते हुए यह बताया कि वे समान वे बहुत मुश्किल से जुटाए थे और सामान नहीं मिलने पर काफी दिक्कत होती। यात्री की सुविधाओं के मद्देनजर रेलवे सुरक्षा बल के वरीय अधिकारियों के निर्देशन में चलाए गए आभियान “ऑपरेशन अमानत” के तहत रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा इस तरह के कार्य लगातार किए जाते हैं।