चंदौली

जर्जर तारों और खम्बो को तत्काल बदलें-ओम प्रकाश

बबुरी /चन्दौली । विद्युत उपकेंद्र बबुरी पर गुरुवार की दोपहर पहुंचे अधीक्षण अभियंता चंदौली ने पावर हाऊस का औचक निरीक्षण किया । उन्होंने इस दौरान पावर हाउस पर लगाए गए ट्रांसफार्मर की जांच कराते हुए समस्याओं को दूर कराया ।


जानकारी के अनुसार गुरुवार को , 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र बबुरी पर पहुंचे चंदौली जनपद के विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता ओमप्रकाश ने पावर हाऊस का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पावर हाउस में लगे 5 एमबीए एवं 10 एमबीए के पावर ट्रांसफार्मर के प्रोटक्शन सिस्टम की जांच कराते हुए त्रुटियों को दूर कराने का निर्देश दिया । इस दौरान उन्होंने रजिस्टर, कम्प्यूटर तथा रूम का निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों से इसके बारे में जानकारी ली । इसके अलावा उन्होंने कस्बे के सिरकुटिया मोहल्ले में लगे पुराने पोलों को बदलकर नए पोल लगाते हुए एबीसी तारो द्वारा विद्युत आपूर्ति कराने का निर्देश दिया । निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता चंदौली सुनील कुमार, उपखंड अधिकारी जीवनाथपुर अमर सिंह पटेल एवं अवर अभियंता विद्युत उपकेंद्र राम सूरज उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?