पीडीडीयू नगर
मुग़लसराय कोतवाली पुलिस अवैध पटाखा भंडारण पर की बड़ी कार्रवाई
मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा एक अवैध पटाखा कारोबारी गिरफ्तार
भारी मात्रा में अवैध पटाखा बरामद
लाईसेंसी दुकान की आड़ में अवैध पटाखा का कारोबार करता था गिरफ्तार कारोबारी
थाना मुगलसराय क्षेत्र अंतर्गत किया गया था अवैध पटाखों का भंडारण
पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार जनपद चन्दौली के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी पं0दीन दयाल उपा0 नगर अनिरुद्ध सिंह के पर्यवेक्षण मे व प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियो/अवैध पटाखा कारोबारियों के विरुद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में बुधवार की शामसात बजे अभियुक्त अनवार पुत्र शहजादे निवासी मोहम्मदपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली के घर से 2050 किग्रा अवैध पटाखा बरामद हुआ तथा रात्रि 9 बजे अभियुक्त वाहिद पुत्र मुस्तफा उर्फ कल्लू निवासी कसाब महाल थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली के घर से 326.100 किग्रा अवैध पटाखा बरामद हुआ, जिसपर अभियुक्त वाहिद के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 298/23 धारा 286 भादवि व धारा 9 बी विस्फोटक अधिनियम 1884 व अभियुक्त अनवार के विरुद्ध मु0अ0सं0- 299/2023 धारा 286 भादवि व धारा 9 बी विस्फोटक अधिनियम 1884 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त वाहिद से पूछने पर बताया कि मैं पटाखा विक्रय का लाइसेंसी कारोबारी हूं, किन्तु पैसो की लालच में आकर मैंने गलत तरीके से अपने मकान के अन्दर 326.100 किग्रा पटाखा रखा था और मेरा भांजा अनवार द्वारा भी अवैध रूप से अपने दुकान के अतिरिक्त मकान मे 2050 किग्रा पटाखा रखा गया है । अभियुक्तों के खिलाफ मु0अ0सं0 298/23 धारा 286 भादवि व धारा 9 बी विस्फोटक अधिनियम 1884 में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पाण्डेय , उ0नि0 हरिकेश चौकी प्रभारी कूड़ा बाजार , उ0नि0 विरेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी शिवाला , उ0नि0 अभय चन्द्र यादव, हे0का0 देवव्रत उपाध्याय , का0 मनोज कुमार या, का0 सूर्य प्रकाश यादव ,का0 सलाम कुरैशी , का0 कुन्दन सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।