शाकिब मर्डर केस : परिजनों से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल, जल्द गिरफ्तारी की मांग
इस दौरान मकसूद खान ने कहा कि कांग्रेस इस संकट की घड़ी में आपके साथ खड़ी है. आपके लिए न्याय की लड़ाई लड़ी जाएगी और हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर शीर्ष अधिकारियों से कांग्रेस की टीम मिलेगी. कहीं से कोई कोताही हुई तो कांग्रेस अंतिम दम तक आंदोलन से पीछे नहीं हटेगी.
प्रदेश महासचिव सरिता पटेल ने कहा कि प्रशासन अविलंब इस घटना को गंभीरता से लेकर उचित कार्रवाई कर हत्यारों की गिरफ्तारी करें और भुक्त भोगी परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए.
परिजनों से मुलाकात के बाद कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पीडीडीयू नगर के सीओ अनिरुद्ध सिंह से मिलकर मृतक के परिवार को सुरक्षा दिए जाने की मांग की. साथ ही तत्काल दोषियों की गिरफ्तारी किया जाए व परिवार को आर्थिक सहायता देने की बात कही.
इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में देवेंद्र प्रताप सिंह, शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता, मधु राय, अकील अहमद बाबू, शाहिद तौसीफ, विजय त्रिपाठी, दयाराम पटेल, डॉ सुल्तान खान, औसाफ अहमद सिद्दीकी, डॉ जी के पांडेय, नारायण मूर्ति ओझा, बृजेश गुप्ता, निहाल अख्तर, लोग उपस्थित थे.