पुलिस की गिरफ्त में लुटेरे
चहनियां/चन्दौली
बलुआ थाना क्षेत्र के सोनहुला में राइस मिल मालकिन व ग्राम प्रधान गीता देवी से लुटेरों ने फुटकर भजाने के बहाने लगभग 50 हजार रुपये की छिनैती करके लूट करने वाले गिरोह का बलुआ पुलिस ने पर्दाफाश किया । दोनो लुटेरे को मुखबीर की सूचना पर सराय फलाहारी बाबा मन्दिर के पास से रविवार को गिरफ्तार कर लिया । सोमवार को अग्रिम कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया । सोनहुला गांव में 1 नवम्बर को शिवदयाल साहू की राइस मिल से उनकी पत्नी गीता देवी जो वर्तमान में ग्राम प्रधान है जो दो लोग मुंह पर मास्क लगाये राइस मिल के आगे मकान पर पहुँचे । जहां उसमें से एक ग्राम प्रधान से 500 रुपये का फुटकर मांगने लगा । वे झोले फुटकर निकालकर गिन रही थी तभी झोले सहित हांथ में जो रुपये था छीन लिया व प्रधान को शटर में बन्द कर दिया । दूसरा जो गाड़ी पर बैठा था गाड़ी स्टार्ट कर बलुआ की तरफ फरार हो गया । पति शिवदयाल साहू ने बलुआ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था । पुलिस द्वारा लगातार जांच पड़ताल चल रहा था । रविवार को चेकिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि दो युवक जो लूट किये थे सराय स्थित फलाहारी बाबा मंदिर के पास बैठकर कोई रणनीति बना रहे है । पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार कर थाने ले आये । पूछताछ में बताया की लूट किया है । उनके पास से 25500 रुपये भी बरामद हुआ है । बलुआ इंस्पेक्टर बिनोद मिश्रा ने बताया गुलशन उर्फ विशाल यादव व शंकर गुप्ता पुत्र रामदयाल गुप्ता दोनो फूलपुर थाना चौबेपुर के रहने वाले है । पूछताछ में दोनो ने बताया कि हमलोगो का एक साथी साहिल यादव जो रैकी करता था । उसने हमलोगों को सूचना दिया था । जिसपर हमने लूट को अंजाम दिया था । लूट के बाद आपस मे बटवारा करते थे । जिससे हमलोगों का जीविकोपार्जन चलता था ।