जिले

Chandauli news : बंदरो का आतंक, कुर्सी छोड़ भागे बीएलओ व निर्वाचन अधिकारी

Chandauli news : सकलडीहा कस्बा में लगातार दो साल से बंदरों के आंतक से कस्बावासी सहमे हुए है. रविवार को सकलडीहा कंपोजिट विद्यालय टिमिलपुर में विशेष मतदाता दिवस पर बीएलओ और निर्वाचन कर्मी बैठे हुए थे. अचानक बंदरों ने झुंड निर्वाचन कर्मियों पर हमला बोल दिया. निर्वाचन कर्मी किसी तरह कमरे में बंद कर अपने आप को बंदरो से बचाये. इस दौरान एक बीएलओ का बंदर मोबाइल लेकर भाग गये. घंटों प्रयास के बाद टूटी हालत में मोबाइल मिला. कस्बा वासियो ने बंदरों के आंतक से निजात दिलाने की मांग किया है.

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 27 अक्तूबर से 9 दिसम्बर तक विशेष मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस क्रम में 4 नंवबर, 5 नवबंर, 25 नवबंर, 26 नबंबर और दो दिसम्बर और तीन दिसम्बर को विशेष मतदाता दिवस बूथों पर चलाने का निर्देश है. इस क्रम में बूथ संख्या 281, 282 और 274 पर बीएलओ भवेश त्रिपाठी, आशुतोष आनंद, धीरज शाह, राधिका देवी, शिक्षक सुरेश गौतम फार्म 6 के तहत आवदेन ले रहे थे. इसी बीच बंदरों के झुंड ने अचानक निर्वाचन कर्मियों पर हमला बोल दिया. आनन फानन में निर्वाचन कर्मी और शिक्षक प्रधानाध्यापिका कक्ष में घुसकर अपनी सुरक्षा किया.

इस दौरान बीएलओ भवेश त्रिपाठी का बंदर मोबाइल लेकर भाग गये. किसी तरह मोबाइल पर फोन करने पर बंदर मोबाइल छोड़कर भागे. आये दिन बंदरों के हमले से बच्चों का पठन पाठन व प्रार्थना बाधित रहता है. शिक्षकों ने बताया कि कक्ष के अभाव में छात्राओं को विद्यालय परिसर में बाहर बैठाया जाता है. अक्सर बंदों के आ जाने से छात्राओं के बीच हड़कंप मच जाता है. प्रार्थना से लेकर पठन पाठन में काफी समस्या होती है. इस समस्या को लेकर शिक्षकों ने बंदरो से निजात दिलाने की मांग की है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?