जिले

Chandauli news : नदी से निकला विशालकाय कछुआ चला गांव की ओर, वन विभाग ने छोड़ा लतीफशाह डैम में छोड़ा

Chandauli news : काशी वन्य जीव प्रभाग के राजपथ रेंज के सिकंदरपुर बाड़े के समीप एक भारी भरकम कछुआ पकड़ा गया. पकड़ा गया यह कछुआ नदी से निकलकर गांव की ओर चल पड़ा था. वहीं कछुआ को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई.

विदित हो की वन विभाग राजपथ रेंज सिकंदरपुर की बाउंड्री नदी से सटा हुआ है. जिससे नदी से निकलकर कछुआ गांव की तरफ चल पड़ा. कछुआ सड़क पर देख लोगों में कौतूहल मच गया. जिसे देखने के लिए भारी भीड़ ग्रामीणों की इकट्ठा हो गई. ग्रामीणों ने भारी भरकम कछुआ मिलने की सूचना वन विभाग को दिया. सूचना पाकर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर कछुआ को पड़कर लतीफ शाह डैम में सुरक्षित छोड़ दिया.

राजपथ रेंज के डिप्टी रेंजर आनंद दुबे ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा हमें सूचना मिली कि गांव में कछुआ भटक कर चला गया है. हम अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कछुआ को पकड़ कर सुरक्षित लतीफशाह डैम में छोड़ दिए.  कछुए का वजन 15 किलोग्राम है

गौरतलब है की चकिया के सिकंदरपुर गांव में आए दिन जलीय जीव  गांव की तरफ दस्तक दे देते हैं. इस दौरान कछुआ के अलावा मगरमच्छ भी गांव में दस्तक देते रहते थे. कई बार ये जानलेवा भी साबित हुआ है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?