जिले

चन्दौली में 17 अपराधी हूए तड़ीपार, आगे भाग रहे अपराधी पीछे खदेड़ रही पुलिस …

Chandauli news : जिले की पुलिस ने आपरेशन जिला बदर अभियान चलाया है. इस क्रम में पुलिस ने 17 अपराधियों के विरूद्ध  जिला बदर की कार्यवाही करते हुए खदेड़ कर जिले की भौगौलिक सीमा से बाहर निकाला दिया. आगे आगे अपराधी और उनके पीछे पुलिस खदेड़ती दिख रही है. चन्दौली पुलिस का जिलाबदर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई का यह ट्रेंड लोगों को पसंद आ रहा है.ये अपराधी में लूट, अपहरण, तस्करी, महिला अपराध, गैंगस्टर जैसे गंभीर अपराधों में शामिल रहे है.

दरअसल आगामी लोकसभा चुनाव के साथ-साथ जिले की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस लगातार अपराध व अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई को मद्देनजर अभियान चला रही है. पुलिस की इस कारवाई से जनपद के अपराधियों के हौसले पस्त है, भय का माहौल है.पुलिस अधीक्षक डाक्टर अनिल कुमार ने इस कारवाई से संदेश देने का प्रयास किया किया है की गुंडई और गदर करने वालों पर चलेगा आपरेशन जिला बदर

विदित हो कि इसी क्रम में विभिन्न अपराधिक क्रियाओ में संलिप्त अपराधियों पर प्रभावी अकुंश लगाये जाने तथा जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये वर्ष 2024 में अब तक कुल 19 पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही की गयी है. माह फरवरी में 17 आदतन अपराधियों को जिला बदर किया गया है तथा इन अपराधियों को 06 माह के लिए जिले की भौगोलिक सीमाओं से निष्कासित किया गया हैं. अगर इसके बाद भी कोई शहर की सीमा में भटकता या सक्रिय दिखा तो उसके ऊपर सख्त एक्शन का पूरा प्लान पुलिस के पास तैयार रखा है. सभी जिला बदर अभियुक्तों पर पुलिस अपनी पैनी नजरें बनाए हुए है.

इस बाबत एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अराजगतत्वों के खिलाफ अभियान चला रही है. 17 अपराधियों को चिन्हित कर जिला बदर की कार्रवाई की गई है. ये सभी गम्भीर अपराधों में शामिल रहे है. इन सभी की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी. ताकि जिले में अमन शांति बनी रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?