चहनियां
कीनाराम मठ में दर्शन कर क्षेत्र की जनता के सुख समृद्धि के लिए मांगी दुआ।
बाबा कीनाराम मठ रामगढ़ में रविवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका की चेयरमैन सोनू किन्नर ने बाबा कीनाराम मंदिर में मत्था टेक कर क्षेत्र की जनता को सुखी रहने की कामना करते हुए कहा की अगर जनपद में किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या हो तो हमसे तत्काल संपर्क करें हम और हमारा किन्नर समाज मिलकर उसे न्याय दिलाने का कार्य करेंगे। हम सब एक है, हम किसी एक जाति विशेष के लिए कार्य नहीं करते हैं।
इस दौरान सहयोगी शमशाद, गोविंद, रमेश जायसवाल, मुकेश, शमीम मिल्की, गुप्ता जी, फग्गू गुरु, अमृत पाठक,अशोक मौर्य, मनोज यादव, कपिल पांडेय सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।