पुलिस ने बिना नम्बर प्लेट के मोटर सायकिल किया बरामद
चन्दौली/चहनियां
बलुआ थाना क्षेत्र के खोनपुर से मुखबीर की सूचना पर सोमवार की सुबह बलुआ पुलिस ने एक मोटर सायकिल शातिर चोर को गिरफ्तार किया है । दूसरा उसका साथी वाहन से कूदकर भागने में सफल रहा । पुलिस ने उसके पास से चोरी गयी मोटर को भी बरामद किया है।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बलुआ इंस्पेक्टर बिनोद मिश्रा के कुशल नेतृत्व में जगह जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था । मुखबीर की सूचना पर कैलावर चौकी इंचार्ज अनिल यादव व हमराह प्रवीण कुमार सिंह ने खोनपुर वाया मथेला मार्ग से मुखबीर की निशानदेही पर उसको रोकने का प्रयास किया तो भागने लगा । जिसे पुलिस ने एक को तो हीरो सुपर स्प्लेंडर बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया किन्तु दूसरा साथी भागने में सफल रहा । इस संदर्भ में बलुआ इंस्पेक्टर बिनोद मिश्रा ने बताया कि एक अजय कुमार पुत्र दशमी राम ग्राम रैथा थाना धीना का रहने वाला है । दूसरा लवकुश यादव पुत्र मुरलीधर भी धीना थाना के ही बरहन गांव का निवासी है । जो शातिर चोर है । कही से बाइक चुराकर ला रहे थे । जिसका नम्बर प्लेट गायब किया हुआ है । चेचिस नम्बर को खुरच कर मिटा दिया है । अजय को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही किया जा रहा है । दूसरा फरार हो गया है । जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।