मुगलसराय हत्याकांड : शाकिब के रूप में हुई मृतक की पहचान, गला रेतकर की गई थी हत्या
Chandauli news : मुगलसराय के लोको अस्पताल के समीप पुराने डाकघर परिसर में मृत मिले युवक की शिनाख्त अलीनगर थाना क्षेत्र के इस्लामपुर निवासी मो शाकिब नेहाल के रूप में हुई. वह गाड़ी चलाने का काम करता था. शुक्रवार की रात अपने मामा के साथ गया था. सुबह उसकी लाश मिली. पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. इससे परिजनों में कोहराम मच गया. शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में भी लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रिम कार्रवाई में जुटी है.
दरअसल शनिवार की सुबह लोको कालोनी स्थित बंद पड़े डाकघर में लोगों ने युवक का रक्तरंजित शव देखा. उसका गला रेता गया था. शव खून लथपथ था. ऐसे में पुलिस को सूचना दी. घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मृतक की शिनाख्त कराने में जुटी रही. बाद में आधार कार्ड के आधार पर उसकी शिनाख्त हुई. इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है. फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया.
बताया जा रहा है कि युवक के मां बाप का तलाक हो चुका है.पिता वाराणसी में रहते है. जबकि मृतक अपनी मां के साथ ननिहाल में रहता था. वहीं पास स्थित मजार के मौलवी के यहां ड्राइवर का काम करता था. बीती रात 8 बजे घर से काम की बात बताकर निकला. लेकिन उसके बाद घर नहीं पहुँचा और सुबह उसकी खून से लतपथ लाश मिली.
इस बाबत सीओ अनिरुध्द सिंह ने बताया कि डाकघर में युवक की लाश मिली है. जिसकी पहचान इस्लामपुर निवासी शाकिब नेहाल के रूप में हुई है. गला रेतकर हत्या की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच की जा रही है.