मतदाता पुनरीक्षण अभियान की 06 वीं विशेष तिथि 03 दिसंबर के अवसर पर बाबा सैजनाथ पहलवान डिग्री कॉलेज छपरा में हुआ आयोजन।
चंदौली
मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान 2024 के अंतर्गत रविवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत चहनियां क्षेत्र के बाबा सैजनाथ पहलवान डिग्री कॉलेज में मतदाता जागरूकता संगोष्ठी एवं रैली का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि तहसीलदार सकलडीहा अखिलेश गुप्ता व विशिष्ट अतिथि जिला स्वीप आइकॉन राकेश यादव रौशन के द्वारा संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली में छात्र-छात्राओं के द्वारा मतदाता सूची में नाम दर्ज कराना है, अपना फर्ज निभाना है जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे। रैली विद्यालय प्रांगण से निकलकर छपरा गांव भ्रमण करते हुए पुनः विद्यालय परिसर में आकर समाप्त हुई।
तत्पश्चात हुई पर सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि तहसीलदार सकलडीहा अखिलेश गुप्ता ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, यहां सबके मत का महत्व एक समान है। पांच साल पर हमें एक बार मतदान करने का अवसर मिलता है। अतः मतदान के लिए मतदाता सूची में नाम जरूर दर्ज कराएं। मतदाता सूची में नाम दर्ज कराकर लोकतंत्र को युवा मजबूत बनाएं। उन्होंने आगे कहा कि हमें मतदान करते समय जाति, धर्म, सम्प्रदाय और भ्रष्टाचार मुक्त रहना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि जिला स्वीप आइकॉन राकेश यादव रौशन ने कहा कि जिनकी उम्र 01 जनवरी, 2024 को 18 साल या उससे अधिक हो रही हो, वे अपने बूथ पर जाकर 09 दिसंबर तक मतदाता सूची में अपना नाम जरूर दर्ज कराएं। इसके लिए अपने बीएलओ से मिलकर आप नाम जोड़ने, संशोधन करने और हटाने के लिए फार्म प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि मतदाता सूची में नाम भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाकर या बारकोड से भी जोड़ा जा सकता है।
स्वीप सहायक फ़ैयाज़ अहमद ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जनपद में 27 अक्टूबर से 09 दिसंबर, 2023 तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 2024 चलाया जा रहा है। जिसके तहत मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने, नाम में संशोधन कराने या किसी के मृत हो जाने पर मतदाता सूची से उसका नाम हटाने के लिए आयोग द्वारा अवसर प्रदान किया गया है। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने छः विशेष तिथियां निर्धारित की हैं, जो 4-5 नवंबर, 25-26 नवंबर और 2-3 दिसंबर हैं। इस तिथियों पर पूरे दिन बीएलओ अपने बूथ पर उपस्थित रहकर पुनरीक्षण का कार्य करेंगे। बीएलओ के द्वारा फार्म 6, फार्म 7, फार्म 8 और फार्म 8 क के तहत दावे और आपत्तियां ली जायेगीं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सुरेश चंद्र मिश्र ने और संचालन शिक्षक अभय कुमार पीके और धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक नागेश यादव ने किया।