
पीडीडीयू

जहानाबाद निवासी शुभम कुमार की मां विभारी कुमारी घर से किसी बात को लेकर नाराज होकर गाड़ी संख्या 15624 अप भगत की कोठी में बैठ गई।आनन फानन में शुभम कुमार द्वारा किसी तरह पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन के आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार रावत का मोबाइल नंबर उपलब्ध किया एवं पूरी घटना से अवगत कराते हुए प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ से मदद की गुहार लगाई।आरपीएफ प्रभारी द्वारा तत्काल मामले की गंभीरता को लेते हुए खोजबीन के लिए महिला उप निरीक्षक अर्चना कुमारी मीना, उप निरीक्षक विजय बहादुर राम साथ स्टाफ को लगाए।आरपीएफ उप निरीक्षक द्वारा महिला की फोटो से मिलान कर गाड़ी संख्या 15624 में खोजबीन कर एक महिला को पोस्ट पर लाया गया । तथा इसकी सूचना शुभम कुमार को मोबाइल के माध्यम से दिया गया।सूचना पर शुभम कुमार एवं उसके परिजन डीडीयू पोस्ट पर आए।बाद विभारी कुमारी को समझा बुझाकर उसके परिजन शुभम कुमार को सुपुर्द किया गया।इससे शुभम कुमार की मां एवं उनके परिजन आरपीएफ के कार्य की काफी सराहना की उनके द्वारा बार बार यही बताया जा रहा था की आज आरपीएफ की मदद से मेरी मां वापस मुझे मिली।