केंद्रीय मंत्री महेंद्र पाण्डेय की विपक्ष को नसीहत, राम राजनीति नहीं श्रद्धा का विषय, 560 सालों के संघर्षों का परिणाम है राम मंदिर
Chandauli news : केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडे पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका अंतर्गत आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शिरकत करने चन्दौली पहुँचे. यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने पर हो रही सियासत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह राजनीति नहीं श्रद्धा का विषय है. जिन्हें बुलाया जाय उन्हें जरूर जाना चाहिए. बाकी लोग बाद में भी जाकर दर्शन करें. राम मंदिर 560 सालों के संघर्ष का परिणाम है.बाबर के मन्दिर विध्वंश के बाद अब रामलला प्राकट्य हो रहे है.
वहीं कर्नाटक में हिन्दू संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं की हो रही गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की आने वाले दिनों में कर्नाटक की जनता इसका जवाब देगी. कर्नाटक सरकार में तुष्टिकरण के लिए कानून बनाए जा रहे है. हिजाब जैसे मामले पर गलत कानून बनाया गया और स्कूलों में भी हिजाब परमिशन दिया गया.
वहीं असद्दुदीन ओवैसी के मस्जिदों को बचाने वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने हमला करते हुए कहा कि ओवैशी विवादित बयानों से सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं. कुछ नेताओं में एक खास वर्ग का बड़ा हितैषी बनने की होड़ है, जबकि उन्हें बयानों पर संयम बरतना चाहिए.
इसके अलावा इंडिया गठबन्धन की तरफ से बिहार, कर्नाटक, ओडिसा समेत 5 राज्यों में एनडीए के खिलाफ विशेष घेराबंदी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इन राज्यों में भी विपक्ष भाजपा और एनडीए के सामने कोई मजबूत चुनौती नहीं पेश कर पाएंगे. घमंडिया गठबन्धन पीएम मोदी के तपस्या को पचा नहीं पा रहा. इनके अंदर खुद अंतर्विरोध है.लेकिन जनता मोदी से सीधे कनेक्ट हो चुकी है. इसी मोदी कनेक्ट के आधार पर भाजपा को 2024 में शानदार सफलता मिलेगी.