जिले

Azamgarh News : 27 करोड़ के लागत से आजमगढ़ रेलवे स्‍टेशन का होगा कायाकल्प

– Advertisement –

Azamgarh news। मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव ने आज 01 अगस्त ,2023 को रेल परिचालन में संरक्षा, यात्रियों की सुरक्षा,यात्री सुख सुविधाओं के विकास कार्यों एवं इस रेल खण्ड पर चल रहे परिचलनिक सुधार एवं विकास कार्यो हेतु मऊ – शाहगंज रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आजमगढ़ स्टेशन पर स्टेशन सुंदरीकरण एवं अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों का गहन निरीक्षण किया और संबंधित को सभी कार्य गुणवत्ता मानकों के साथ निर्धारित समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया। इसके उपरान्त उन्होंने अमृत भारत योजना के अन्तर्गत 27.05 करोड की लागत से आजमगढ़ स्टेशन को पुनर्विकसित कर अत्याधुनिक बनाने के विभिन्न कार्य योजनाओं को रेखा मानचित्रों के माध्यम से देखा।

इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के मंध्य्म से प्रस्तावित अमृत भारत स्टेशन कार्यक्रम कार्यक्रम के स्थान को चिन्हित कर संबंधित अधिकारियों को आयोजन के लिए विभिन्न कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया। इसके पश्चात् उन्होंने आजमगढ़ स्टेशन पैनल,स्टेशन भवन,प्लेटफॉर्म, यात्री शेड,पैदल उपरिगामी पुल, फूड एवं वेंडिंग स्टाल,प्रतीक्षालय, सर्कुलेटिंग एरिया,प्रवेश एवं निकास मार्ग,साफ-सफाई तथा रख-रखाव आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संरक्षा से जुड़े रिले रूम,आई पी एस रूम, पॉइंट्स क्रासिंग,चाभी हस्तांतरण, अनुरक्षण पंजिका,निरस्तीकरण काउन्टर एवं रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया और संरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया।

इस निरीक्षण कार्यक्रम के अवसर पर उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक(इन्फ्रा) राहुल श्रीवास्तव, मुख्य परियोजना प्रबंधक(गति शक्ति) कौशलेश सिंह,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) राकेश रंजन,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम ऋषि श्रीवास्तव,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान, ,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजय प्रताप सिंह,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(समान्य) पंकज केशवानी,वरिष्ठ मंडल सिंगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर द्वितीय यशवीर सिंह , वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (C&W ) अभिनव पाठक,वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉ अभिषेक,वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल, उप मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर(परियोजना) मुज़्ज़ामिल जमाल, उप मुख्य इंजीनियर (गति शक्ति) आई सी सुभाष सहित वरिष्ठ पर्यवेक्षक तथा रेलवे कर्मचारी उपस्थित थे।

मंडल रेल प्रबंधक अपने विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान मऊ-शाहगंज रेल खण्ड पर परिचालन में संरक्षा, विकास कार्यों की प्रगति,यात्री सुविधाओं, साफ-सफाई ,पेयजल की उपलब्धता, अस्थाई सतर्कता आदेशों का अनुपालन एवं संरक्षा से जुड़े कर्मचारियों के सक्षमता एवं पी एम ई प्रमाण पत्रों की जाँच की । अपने विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने उक्त रेल खण्ड के रेल पथ,रेल बैलास्ट,ट्रैक स्क्रीनिंग,ओवर हेड ट्रैक्शन, एलाइनमेंट,काशन ऑर्डर एवं ट्रैक फिटिंग्स की संरक्षा परखी ।

– Advertisement –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?