Chandauli news : केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय होंगे भाजपा से प्रत्यासी, देखें सूची…
Chandauli news : आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 195 को टिकट दिया गया है. पीएम मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे. वहीं वाराणसी से सटे चन्दौली संसदीय सीट से केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय भी शामिल है.
मालूम हो कि बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) ने कैंडिडेट्स के नाम तय करने को लेकर मैराथन बैठक की थी. इस दौरान करीब 16 राज्यों के लिए नामों पर विचार-विमर्श किया गया था. जिसमें यूपी की 51 सीटों पर भी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की गई. इस सूची में टिकट की घोषणा होते ही भाजपाइयों में हर्ष की लहर दौड़ गई. वहीं इस घोषणा ने जिले में टिकट को लेकर मची उहापोह भी समाप्त कर दिया. बता दें कि केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय चन्दौली से तीसरी बार भाजपा से चुनाव लड़ेंगे.