Ghazipur news: भांवरकोल संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से सनसनी
– Advertisement –
रिपोर्ट मुन्ना यादव
भांवरकोल। थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह भदौरा गांव निवासी गुड्डू राजभर उम्र 28 बर्ष का गांव से उत्तर संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि पेशे से मजदूर गुड्डू का शव 100 मीटर उत्तर दिशा की तरफ जाने वाले सड़क पर बने पुल से नीचे उसका शव पडे होने की सूचना राहगीरो द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई । पुलिस द्वारा शव को लेकर थाने आई। उसके सिर हाथ में चोट का निशान है। मृतक के चचेरे भाई धर्मेंद्र राजभर के द्वारा थाने में दी तहरीर के अनुसार गुड्डू रात में उसके गांव तथा मांचा गांव के बीच बनी पुलिया पर सोया था। नींद में आने पर वह पुल के नीचे गिर गया। जिससे उसके सिर आदि में गंभीर चोट आई। सम्भवतः सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई। मृतक मजदूरी का कार्य करता था तथा अविवाहित था। वह दो भाईयों में छोटा है। उसकी दो बहनें शादीशुदा हैं। पिता की कुछ साल पहले मृत्यु हो चुकी है। उसकी मां गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में रसोईया के रूप में कार्यरत है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि मृतक के सिर के पिछले भाग पर चोट के निशान है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
– Advertisement –