Chandauli news : पहले से घात लगाए बदमाशों ने मारी कपड़ा व्यापारी को गोली, पुलिस इन बिंदुओं पर कर रही जांच…
Chandauli news : शुक्रवार की शाम बदमाशों की गोली से घायल महादेवपुर निवासी कपड़ा व्यापारी ज्ञानप्रकाश मिश्रा की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. गोली आंत में फंसी है, जिसे ट्रामा सेंटर के चिकित्सक आपरेशन कर बाहर निकालेंगे. घटना की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है. लेकिन अब तक पुलिसिया जांच में यह बात जरूर सामने आई है कि बदमाश ज्ञानप्रकाश का ताराजीवनपुर रेलवे फाटक पर पहले से ही इंतजार कर रहे थे.
विदित हो अलीनगर थाना क्षेत्र के ताराजीवनपुर में कानून व्यवस्था को धता बताते हुए बदमाशों ने महादेवपुर निवासी कपड़ा व्यापारी ज्ञानप्रकाश मिश्रा को उस वक्त गोली मार दी जब वह तकादा कर वापस घर लौट रहे थे. व्यापारी को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया हैं. जहां उनकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है. लेकिन इस घटना से परिवार दहशत में है.
अलीनगर थाना प्रभारी शेषधर पांडेय ने ट्रामा सेंटर पहुंचकर गोलीकांड में घायल ज्ञानप्रकाश से पूछताछ भी की. लेकिन उन्होंने पुलिस को घटना और बदमाशों के बारे में कुछ खास जानकारी नहीं दी. बहरहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि मामले कि जांच जारी है. बदमाशों की धर-पकड़ को टीम लगा दी गई है. पुलिस पूछताछ में व्यापारी कुछ स्पष्ट बता नहीं रहे. पैसे का लेन- देन, जमीन संबंधी विवाद और आशनाई समेत सभी बिंदुओं पर जांच जारी है. जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा.