पीडीडीयू
गाडी संख्या 13152 (कोलकाता एक्सप्रेस) के सामान्य कोच में यात्रा कर रहे यात्री मिथुन मंडल जब अपनी अयोध्या से वाराणसी तक की यात्रा को समाप्त कर वाराणसी स्टेशन उतरे तब सामान्य कोच में होने वाली भीड़ के कारण अयोध्या से लाए प्रभु श्री राम का प्रसाद व अन्य सामान जो एक झोला में रखा हुआ था, ट्रेन में ही छुट गया। तब इसकी प्राप्ति हेतु यात्री द्वारा गुहार लगाए जाने उपरांत आरपीएफ डीडीयू के अधिकारी उप निरीक्षक मुकेश कुमार ने तत्परता दिखाते हुए मालदा के नाल्दाहरी निवासी यात्री मिथुन मंडल के बताए अनुसार भगवान श्रीराम के प्रसाद से भरा उनका थैला खोजा गया और आरपीएफ थाना डीडीयू लाकर सुरक्षित रखा गया। जब यात्री मिथुन आरपीएफ थाना डीडीयू पर उपस्थित हुए तब उन्हें उनका थैला को सुपुर्द किया गया। मिथुन के अनुसार प्रसाद के थैले को वापस पा कर उनका आस्था प्रभु राम के प्रति और गहरा हो गया और साथ ही आरपीएफ के सहयोग भरे व्यवहार के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापन किया गया।