विकसित भारत संकल्प यात्रा : मुख्यमंत्री ने लाभार्थी निर्जला देवी से किया संवाद
Chandauli news : सदर विकास खंड के मझवार ग्राम स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से लाभार्थी निर्जला देवी से संवाद किया, और उनका कुशलक्षेम जाना. साथ ही सरकार की तरफ से मिली योजनाओं के बाबत जानकारी ली. वहीं मुख्यमंत्री से बातचीत के दौरान निर्जला उत्साहित नजर आई.
इस दौरान निर्जला देवी ने मुख्यमंत्री से संवाद में बताया कि प्रधानमंत्री आवास मिलने से तमाम दुश्वारियों से मुक्ति मिली है. इसके साथ ही मुझे आयुष्मान हेल्थ कार्ड, स्वयं सहायता समूह से पशुपालन व शौचालय केयर टेकर के अलावा राशन कार्ड और उज्ज्वला योजना का लाभ मिल रहा है. जिससे मेरी घर गृहस्थी अच्छे से चल रही है.उन्होंने इसके लिए पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद भी दिया. बातचीत के दौरान निर्जला देवी उत्साह से लवरेज रही और कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुख्यमंत्री ने मुझसे बात की है.
मुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधन में कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को योजना से जोड़ा जा रहा है,और उससे लाभांवित करने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी जिले के ग्रामीण व शहरी इलाकों में मोदी की गारंटी वाली गाड़ी जा रही है. योजनाओं के संतृप्तिकरण के लिए आउटरेज गतिविधियों के माध्यम से लोगों को जागरूक कर योजनाओं के लाभ से वंचित पात्र लाभार्थियों को जोड़ा जा रहा है.
इस दौरान लोगों को योजनाओं की जानकारी देने एवं पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिए जाने के लिए विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए थे. वहीं योजनाओं का लाभ प्राप्त किए लाभार्थियों के जीवन स्तर में कितना सुधार आया. इस संबंध में अपने अनुभव को भी साझा किया.
जिलाधिकारी निखिल फुंडे ने बताया कि प्रदेश के 5 जिलों में आज मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से लाभार्थियों से संवाद किया. इसमें चंदौली में निर्जला देवी से बात करते हुए उन्होंने किस योजना का लाभ मिला है,इसके बारे में जानकारी ली. जिसका लाभार्थी ने अच्छी तरह से जवाब दिया.
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सहभागिता की और इस तरह के आयोजन की सराहना की. इस दौरान जॉइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह, मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, जिला पंचायतराज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे, जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र मौर्य, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार, बीडीओ रक्षिता सिंह, जितेंद्र पांडेय, संजय सिंह,आशुतोष सिंह, ग्राम प्रधान नामवर सिंह सहित अन्य मौजूद रहे.