2.5 किग्रा गांजा व 200 शीशी बूप्रेनार्फिन (Per. 2ML), 1 पल्सर मोटरसाइकिल,1 मोबाईल बरामद
चन्दौली/चकिया
पुलिस अधीक्षक, चन्दौली, डा. अनिल कुमार द्वारा नये साल पर अपराधियों व तस्करों पर कार्यवाही हेतु समस्त अधिकारीगण को निर्देशित किया है।
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सुखराम भारती के आदेशानुसार अवैध कार्यो में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी चकिया आशुतोष कुमार के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष चकिया अतुल कुमार को दिनांक 01.01.2024 को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध नशा की सामाग्री लेकर सिकन्दरपुर चौराहा पर खड़ा है तथा कही जाने की फिराक में है।
इस सूचना पर थानाध्यक्ष चकिया मय हमराह द्वारा सिकन्दरपुर चौराहे से घेराबन्दी करके मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों को समय 20.40 बजे गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान 1. इम्तियाज पुत्र साबिर अली निवासी ग्राम सिकन्दपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली 2. विशाल उर्फ मन्टू पुत्र वीरेन्द्र शाह निवासी ग्राम मालगोदाम रोड वार्ड नं0 02 शास्त्री नगर थाना सैयदराजा जिला चन्दौली के रूप में हुयी। अभियुक्तों की तलाशी के दौरान कब्जे से 2.5 किग्रा गाँजा व 200 शीशी Buprenorphine Injection (बूप्रेनार्फिन इंजेक्शन) नशीला (प्रत्येक 02 मिली0) नाजायज बरामद किया गया।
गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 001/2024 धारा 8/20/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । पूछताछ करने पर बताया कि Buprenorphine Injection (बूप्रेनार्फिन इंजेक्शन) व गांजा को मनोज शाह पुत्र स्व0 चुन्नीलाल शाह नि0 ग्राम चेहरिया थाना दुर्गावती कैमूर भभुआ बिहार खरीदते हैं तथा मनोज ही बिहार में कही से गांजा व नशीला दवाई कम दाम पर खरीद कर उपलब्ध कराता है। हम लोग कम उम्र के लड़को को बहला फुसलाकर नशे के आदी बनाते है फिर जब नशा ज्यादा बढ़ जाता है तो उनको ज्यादा अच्छा नशा बताकर इन्जेक्शन सिरींज के द्वारा नसों मे देते है। जिसके पास कम पैसा रहता है उसे गांजे की पुड़िया बनाकर देते है जिससे हम लोगो को काफी अच्छी आमदनी होती है जिससे हुयी आमदनी को हम तीनो लोग आपस मे बाट लेते है।
आज भी हम लोग मनोज उपरोक्त से गांजा व नशीला इन्जेक्शन लेकर आ रहे थे कि पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। आपराधिक इतिहास-इम्तियाज मु0अ0सं0 39/2009 धारा 302/201/147/120B भादवि थाना चकिया जनपद चन्दौली व मु.अ.सं. 001/2024 धारा 8/20/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट थाना चकिया जनपद चन्दौली। वहीं दूसरे अभियुक्त विशाल पर मु.अ.सं. 001/2024 धारा 8/20/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट थाना चकिया जनपद चन्दौली।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष श्री अतुल कुमार प्रजापति थाना चकिया जनपद चन्दौली, उ0नि0 दुर्गादत्त यादव , उ0नि0 दिनेश चन्द्र पटेल, हे0का0 संजीव कुमार यादव ,का0 आशुतोष चौधरी , का0 अरूण गिरी , का0 उमंग राय रहे।