Ghazipur news: नया साल मनाने महिला के साथ होटल में गया था करंडा का युवक, मिली लाश, तफ्तीश जारी
– Advertisement –
गाजीपुर। वाराणसी में परेड कोठी क्षेत्र स्थित नंदनी पैलेस के कमरे में महिला मित्र के साथ ठहरे युवक का शव सोमवार को फंदे से लटका मिला। नायलान की रस्सी के सहारे बने फंदे से लटके शव का निचला हिस्सा जमीन छू रहा था।
जीवन से तंग आकर युवक ने उठाया यह कदम –
सिगरा थाना पुलिस के अनुसार युवक के पास से सुसाइड नोट मिला है जिसमें लिखा था कि जीवन तंग आ गया हूं अब जीना नहीं चाहता हूं।
आईटीबीपी सेना में तैनात था करंडा का युवक –
आईटीबीपी में तैनात गाजीपुर जिले के करंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत कटरिया उपरवार निवासी उमेश सिंह यादव (35) होटल नंदनी पैलेस में 31 दिसंबर की रात 9:12 बजे पहुंचा था। उसके साथ मिर्जापुर के नारायणपुर की रहने वाली एक महिला भी थी। तीसरे तल पर स्थित कमरा नंबर -304 में दोनों ठहरे हुए थे। सोमवार की सुबह 11:45 बजे महिला शोर मचाते हुए होटल के रिसेप्शन पर पहुंची। होटल के कर्मचारी को उसने उमेश की आत्महत्या की जानकारी दी। सूचना पाकर पुलिस आई और शव को फंदे से नीचे उतार कर युवक के परिजनों को सूचना दी।
तीन वर्ष पहले से ही पत्नी से दूर था आईटीबीपी जवान-
सिगरा थाना प्रभारी राजू सिंह के अनुसार युवक तीन वर्ष से पत्नी से दूर था। महिला दो बच्चों की मां है और वर्ष 2016 से पति से अलग है। दोनों एक एप के माध्यम से मिले थे।और एक दूसरे के करीब आये थे।
वर्जन –
युवक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई है और उसके कार्यस्थल पर भी बात की गई है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है – राजू सिंह थानाध्यक्ष सिगरा वाराणसी
– Advertisement –