Blogचंदौली

जरुरतमंद लोगों को कंबल वितरित कर मनाया जन्मदिन

चन्दौली/चहनियां

जि. पं. सदस्य शायरा बानो कम्बल वितरित करती हुयी

चहनियां सेक्टर नम्बर एक से जिला पंचायत सदस्य व मुहम्मदपुर रामगढ़ निवासी शायरा बानो अपने व अपने बेटे का जन्मदिन जरुरतमंदो में कम्बल व मिठाई बांटकर मनाया। कम्बल पाकर लोगों के चहरे पर संतोष के भाव दिख रहे थे।
कम्बल वितरण के दौरान जिला पंचायत सदस्य शायरा बानो ने कहा कि ऐसे अवसरों पर जरुरत मंद असहाय लोगों के बीच रहकर उनकी आवश्यकताओं के अनुसार थोड़ी सी मदद कर देने से मन में संतोष का भाव उत्पन्न होता है। मेरी कोशिश अपने क्षेत्र के लोगों के हर दुख सुख में शामिल होकर उनका पारिवारिक सदस्य बनकर उनका दुख बंटाने की है। मेरे पति कमांडो फारुख अहमद सोनू की भी यही कोशिश रहती है कि लोगों के दुख दर्द में शामिल होकर उनके दर्द को कम किया जाये। कम्बल वितरण के दौरान मुख्य रुप से हीरावती, प्रेमशीला, मालती, तेतरा, शीला, मंजू, शुशीला, आरती, टेंगरी, पूनम, नसीम शाह, हमीद शाह, सूरज, मकसूद आलम, रामबृक्ष सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?