चन्दौली
जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गई। बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा विभाग की समस्त योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। जिसपर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि ग्राम स्तर पर गठित ग्राम बाल
कल्याण संरक्षण समिति का बैठक नियमित रूप से कराये तथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के
विषय में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि यथाशीघ्र जिला प्रोबेशन अधिकारी समस्त
बाल विकास परियोजना अधिकारियों एवं सुपरवाईजर का उन्मुखिकरण कराना सुनिश्चित करें तथा श्रम प्रर्वतन अधिकारी को निर्देशित किया कि जे०जे० एक्ट के अनुसार समस्त बाल श्रमिक बच्चो
कल्याण एवं संरक्षण के दृष्टिगत बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करें, उक्त बैठक में मा० सचिव
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री ज्ञान प्रकाश शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी सुरेन्द्रनाथ श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी वाई०के० राय, अपर पुलिस अधीक्षक सुखराम भारती, जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र कुमार मौर्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,श्रम प्रवर्तन अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।