चन्दौली
टाण्डा गंगा घाट पर बने पीपा पुल पर जाने वाले सड़क घटवारी माता मंदिर के पास गड्ढा हो जाने के कारण शुक्रवार शाम को फलो से भरी टोटो गाड़ी पलटी गयी । लोगो की मदद से टोटो गाड़ी उठाया गया।टांडाकला बाजार से हो कर गंगा घाट पीपा पुल पर जाने वाली सड़क उखड़कर गढ्ढे में तब्दील हो गई है । रास्ते पर घटवारी मां का मंदिर के पास एक तरफ विशाल पीपल का पेड़ लटका हुआ है। दूसरी तरफ बड़ी सी खाई है। जिससे अनहोनी की आशंका बराबर बनी रहती है एवं बीच सड़क में गड्ढे होने के कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। क्षेत्र के एक व्यापारी वाराणसी पहाड़िया मंडी से फल खरीद कर टोटो गाड़ी में भरकर ला रहे थे कि शुक्रवार शाम को घटवारी माता मंदिर के पास गड्ढे होने के कारण पलटी खा गई । स्थानीय बाजार के लोगों ने दौड़कर टोटो गाड़ी को उठाया। ड्राइवर के साथ-साथ गाड़ी में बैठे लोग भी बाल बाल बच गए। बाबजूद गढ्ढे को दुरुस्त नही किया गया।