होली मिलन समारोह : भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने कार्यकर्ताओं को लगाया अबीर गुलाल, आपसी सौहार्द का दिया संदेश
The News Point : चहनियां क्षेत्र के ग्राम पंचायत नैढी में भारतीय जनता पार्टी बलुआ मंडल द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. होली मिलन समारोह की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष संकठा राजभर व संचालन दुर्गेश पाण्डेय ने किया. जिसमे बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी रहे. सभी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई दी.
इस दौरान भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि होली का त्योहार आपसी भाईचारे और प्रेम का संदेश देता है. हमें रंगों के इस पर्व को मिल-जुलकर मनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि होली के त्योहार पर सभी को परस्पर प्रेम एवं सद्भावना का परिचय देना चाहिए.रंगों की तरह आपस में मिल कर रहने का संदेश देती है. होली मिलन समारोह का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है. ताकि आपसी भाई चारा कायम रहे.
उन्होंने बताया कि यह हमारी संस्कृति की पहचान है. आनंद के साथ होली मना कर भारतीय संस्कृति को कायम रखने का प्रयास भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाता है. इस मौके पर भाजपा नेता ब्लॉक प्रमुख अरुण जायसवाल, अमरीश सिंह भोला, विजय गुप्ता, संकठा राजभर, बब्बू सिंह, कुमुद बिहारी सिंह, रवि गुप्ता, राजेंद्र श्रीवास्तव, श्रवण यादव, शिवदास यादव, सरताज, सरफराज, राजेंद्र श्रीवास्तव, रामजी यादव, चमरू यादव, चंद्रशेखर राजभर, पप्पू राम, तारकेश्वर सिंह , मनीष मिश्रा, राजू जायसवाल सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.